जगदलपुर--म्यूजिकल ग्रुप स्वर संगीत परिवार ने आज विख्यात पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस अवसर पर स्थानीय आकांक्षा होटल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर उनका स्मरण किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय किशोर कुमार के छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन से किया गया. इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष बीजू विश्वास, सचिव कमल झज्ज, उपाध्यक्ष आभा सामदेकर व संग्राम सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम निदेशक अफजल अली ने मंच संभाला और किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति शुरू की गई. ग्रुप के कलाकारों ने एक के बाद एक मनोरम प्रस्तुतियां दी. जिसमें देखा एक ख्वाब में, तेरे चेहरे में वह जादू है,हां पहली बार, मेरी भीगी भीगी,ओ साथी रे, क्या यही प्यार है, हमें और जीने की, नैनों में सपना, जिंदगी का सफर, आपकी आंखों में,चला जाता हूं, कोरा कागज था, इंतहा हो गई,ओ हंसिनी, सागर किनारे, सारा प्यार तुम्हारा ,चांदनी रात में, तुम आ गए हो , तेरा फूलों जैसा, कहीं ना जा, छूकर मेरे मन को, तू तू है वही, रात कली, एक भीगी भीगी रातों में, वादा करो, दिन महीने साल जैसे गानों की प्रस्तुति हुई कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पूरी एहतियात के साथ आयोजित कार्यक्रम में राजू पटनायक, मनोज महापात्र, मनीष श्रीवास्तव, समीर जैन, माही श्रीवास्तव, दीपक वाधवानी, प्रशांत दास, मेहंदी पांडेय, अफज़ल अली, शिवप्रकाश सीजी, आभा व अभय सामदेकर, दीपक राव (सागर), जगदीश कुन्तल, बरखा, संगीता सिंह, कमल झज्ज,संग्राम सिंह राणा, रेशमा अली ने एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियां दी, इस अवसर पर दीप्ती पांडेय,ज्योति गर्ग,मंजू पाल, अखिलेश मिश्रा,असलम,दिव्यराज सिंह राणा सहित ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद थे. चलते चलते गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.